“निवेदन नहीं नरसंहार होगा..”, “भैया जी” के साथ मनोज बाजपेई की धमाकेदार एंट्री…ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर में मनोज बाजपेई का किरदार बेबस और लाचार लेकिन बदले की आग में जल रहा है। मनोज का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा।

मनोज बाजपेई एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं। उनके करियर की 100वीं फिल्म “भैया जी” जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है। यह मनोज बाजपेई की 100वीं फिल्म है।

ट्रेलर में मनोज बाजपेई का किरदार बेबस और लाचार लेकिन बदले की आग में जल रहा है। मनोज का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा। मनोज बाजपेई का जबरदस्त एक्टिंग लोगों को आकर्षित कर रहा है।

मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर को शेयर करने के बाद फिल्म की की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘प्रतिशोध का निवेदन’। ट्रेलर के अंत में जब मनोज बाजपेई फरसा लेकर दौड़ते हैं तो बैकग्राउंड से डायलाग- “निवेदन नहीं नर संहार होगा” डायलाग सीन पर सही बैठता है। लुंगी, सर्ट और कोट में मनोज बाजपेई कैरेक्टर में पूरी तरह सटीक बैठ रहा है।

इससे पहले भी मनोज बाजपेई ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया था। जिसमें वह बदले की आग में जलते हुए नजर आए, जो अपने भाई के मौत का बदला लेना चाहता है। फोटो शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने कैप्शन में लिखा- रॉबिन हुड नहीं उसका बाप है वो।

बता दें कि फिल्म अपूर्वा सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी है। विनोध भानुशाली, शबाना रजा वाजपेयी, शैल ओसवाल, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, विक्रम खक्कर प्रोड्यूसर हैं। शबाना रजा, मनोज बाजपेयी की पत्नी हैं। 

Related Articles

Back to top button