Mansoon Session 2022: सदन में मंहगाई पर चर्चा शुरू, लोकसभा मे प्रस्ताव लाकर कांग्रेस सांसदों का निलंबन वापस

आज मानसून सत्र से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर आयी है। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा से निलंबित सांसदों का निलंबन खत्म कर दिया है और साथ ही सदन में मंहगाई के मुद्दे पर भी चर्चा शूरू हो गई है।

आज मानसून सत्र से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर आयी है। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा से निलंबित सांसदों का निलंबन खत्म कर दिया है और साथ ही सदन में मंहगाई के मुद्दे पर भी चर्चा शूरू हो गई है। इसी के साथ लोकसभा में पार्टियों के बीच चला आ रहा गतिरोध भी समाप्त हो गया।

पिछले दिनों लोकसभा में भारी हंगामे के आरोपों के चलते कांग्रेस के चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। निलंबित सांसदों का निलंबन वापस लेने के लिए विपक्ष की सहमती से एक प्रस्ताव लाया गया जिसके बाद कांग्रेस के निलंबित सांसद ज्योतिमणि, राम्या हरिदास, मणिकम टैगोर और टीएन प्रतापन का निलंबन वापस हो गया है।

मानसून सत्र की शुरुआत से ही लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा जारी है। विपक्ष के सांसदों ने महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस के चार सांसदों ने सदन में प्लेकॉर्ड दिखाया था जिसके बाद इनको निलंबित कर दिया गया था। राज्यसभा में भी हंगामे के चलते विपक्ष के 23 सांसद निलंबित चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button