सुभासपा के कई नेता निषाद पार्टी में शामिल, संजय निषाद ने ओपी राजभर को लेकर कह दी बड़ी बात

सहकारिता भवन में डॉ संजय निषाद की मौजूदगी में सुभासपा के कई नेताओं ने निषाद पार्टी की सदस्यता ली. निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुभासपा नेता सीपी निषाद व रमाकान्त कश्यप प्रमुख हैं. इन दोनों नेताओं के साथ उनके कई समर्थकों ने भी निषाद पार्टी की सदस्यता ली. निषाद पार्टी ज्वाइन करने वाले सुभासपा नेता सीपी निषाद व रमाकान्त कश्यप ने ओपी राजभर पर कई आरोप लगाए.

लखनऊ- सहकारिता भवन में डॉ संजय निषाद की मौजूदगी में सुभासपा के कई नेताओं ने निषाद पार्टी की सदस्यता ली. निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुभासपा नेता सीपी निषाद व रमाकान्त कश्यप प्रमुख हैं. इन दोनों नेताओं के साथ उनके कई समर्थकों ने भी निषाद पार्टी की सदस्यता ली. निषाद पार्टी ज्वाइन करने वाले सुभासपा नेता सीपी निषाद व रमाकान्त कश्यप ने ओपी राजभर पर कई आरोप लगाए.

डॉ संजय निषाद ने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह रास्ते से भटक गए हैं. एक निजी यूट्यूब चैनल पर ओमप्रकाश राजभर के सुपुत्र अरुण राजभर द्वारा कश्यप समाज को बार-बार भिखमंगा कहकर संबोधित किया गया था. जिससे कश्यप, निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद समेत अन्य सभी जातियां आहत हुई हैं.

निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सुभासपा नेताओं के नाम इस प्रकार हैं-

रविन्द्र यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तरप्रदेश), सहदेव प्रजापति (मंडल कोऑर्डिनेटर, कानपुर मंडल), सूरज कश्यप (जिला युवा मंच अध्यक्ष, औरैया),अंशु कठेरिया ( मंडल संगठन मंत्री), रामकान्ति (मंडल उपाध्यक्ष), सुमन कुमारी (जिला अध्यक्ष औरैया), प्रेम देवी (जिला अध्यक्ष, कानपुर देहात), उषा देवी (जिला उपाध्यक्ष औरैया), राजेश कुमार (जिला उपाध्यक्ष कानपुर देहात) समेत कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी हैं.

वहीं निषाद पार्टी की सदस्यता लेने वाले नेताओं पर सुभासपा ने बड़ा हमला बोला. सुभासपा का कहना है कि इन सभी नेताओं को पार्टी से पहले ही निकाला जा चुका है. सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं पर रुपये गबन करने के साथ-साथ धोखाधड़ी का भी आरोप हैं.

Related Articles

Back to top button