
मथुरा गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर ने किया जनसंपर्क अपने पक्ष में की वोट करने की अपील, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर ने के आर डिग्री कॉलेज पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ की बैठक और ग्राउंड में खेल रहे खिलाड़ियों से भी मुकेश धनगर ने मुलाकात कर बात चीत और उनका मनोबल बढ़ाया वही मुकेश धनखड़ ने कहा कि कहा- दो बार सांसद रही हेमामालिनी बताएं क्या-क्या विकास किया
मथुरा में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का क्षेत्र भ्रमण एवं जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज लोकसभा इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी मुकेश धनगर ने अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ के आर डिग्री कॉलेज, डैंपियर नगर सहित कई जगह जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश धनगर ने बताया कि ब्रज वासियों के इतने मुद्दे हैं कि मैं बताऊंगा तो केवल बृजवासियों के साथ छल कपट धोखा जो उनके साथ हुआ है मैं कहूंगा कि मथुरा के बृजवासियों को छला गया है पिछले 10 साल से यहां पर वर्तमान में भाजपा की प्रत्याशी है पूछना चाहते हैं बृजवासी के के कॉलेज में यहां कभी वह खिलाड़ियों के बीच आई बड़ी-बड़ी बातें की थी उन्होंने की मंकी सफारी बनाएंगे यमुना को अविरल करेंगे उनकी सरकार प्रदेश और देश के अंदर है 10 साल में उनका यमुना जी की याद नहीं आई जब वह नामांकन करने के लिए गई तो यमुना जी का पूजन किया दूध चढ़ाया 10 साल पहले भी उन्होंने यमुना पूजन किया दूध चढ़ाया और कहा था कि यमुना को अविरल करेंगे हेमा मालिनी ने पिछली बार कहा था कि यह मेरा लास्ट चुनाव है फिर मैं चुनाव नहीं लडूंगी जनप्रतिनिधि का काम होता है कि जनता के सुख-दुख में रहना भाजपा प्रत्याशी पर कांग्रेस प्रत्याशी कि धनगर ने साधा निशान









