
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कोसीकलां थाना क्षेत्र के ऐंच गांव में एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे की कहानी न केवल अवैध संबंधों की परिणति है, बल्कि रिश्तों के विश्वास की भी निर्मम हत्या है।
मृतक गोविंद (27) की पत्नी कविता का अपने ही गांव के युवक गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गोविंद को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने दरियादिली दिखाते हुए कविता को माफ कर दिया, लेकिन दोबारा धोखा न मिले, इस डर से उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। यही सख्ती कविता को नागवार गुज़री।
पति की हत्या की सुनियोजित साजिश
शुक्रवार को पुलिस ने कविता और उसके प्रेमी गुंजार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि कविता ने खुद प्रेमी को बताया कि गोविंद शराब के नशे में घर से बाहर निकला है और यह मौका सही है उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का। कविता के उकसाने पर गुंजार ने सुनसान जगह में गोविंद के गले पर बांक से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को मौके से खून से सनी टी-शर्ट, हत्या में इस्तेमाल किया गया बांक और मोबाइल फोन सहित कई अहम सबूत मिले हैं।
प्रेमी ही नहीं, देवर से भी थे संबंध
पुलिस की गहन जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कविता के गुंजार से ही नहीं, बल्कि अपने रिश्ते के देवर से भी संबंध थे। यही देवर उसे मोबाइल देता था जिससे वह प्रेमी से बात करती थी। इसके पहले भी 2020 में बरसाना के एक युवक से उसके संबंध थे। तब भी गोविंद ने उसे रंगे हाथों पकड़ा था और मामला थाने तक पहुंचा था। मगर कविता के माफी मांगने पर समझौता हो गया था।
पुलिस जाँच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है कि कहीं इस मामले में और लोग भी शामिल तो नहीं हैं। कोसीकलां थाने के प्रभारी ने बताया कि यह केवल हत्या नहीं, एक सुनियोजित षड्यंत्र है जिसकी परतें अभी खुल रही हैं।