मायावती ने सपा को बताया षडयंत्रकारी, कहा- दलित-ओबीसी के प्रति इनकी घृणित राजनीति नहीं बदली

मायावती ने सपा को बताया षडयंत्रकारी, कहा- दलित-ओबीसी के प्रति इनकी घृणित राजनीति नहीं बदली

लखनऊ; बसपा प्रमुख मायावती ने सपा पर बड़ा निशाना साधा. मायावती ने यूपी विधान परिषद की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा द्वारा दलित-पिछड़ा उम्मीदवार उतारे जाने पर निशाना साधाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली.

सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है. इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को लखनऊ में विधान परिषद की दो सीटों के लिए मतदान हुआ. यूपी में एमएलसी चुनाव में बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जीत हो गयी है. बीजेपी के एक प्रत्याशी को 279 वहीं दूसरे को 280 वोट मिले. वहीं बता दे कि समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी को जीत नहीं मिली हैं. वहीं सपा के एक प्रत्याशी को 116 वोट वहीं दूसरे को 115 वोट मिले थे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव राजनीति हार निश्चित होने के बावजूद दलित मुस्लिम कार्ड खेलते हुए MLC के चुनाव में राम जतन राजभर और रामकरण निर्मल को मैदान में उतारा था.

Related Articles

Back to top button