
लखनऊ- यूपी विधानसभा में विशेषाधिकार हनन मामले को लेकर सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई है. स्पीकर सतीश महाना इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक के दौरान सदन में कटघरा बनाया जाएगा, जिसमें विशेषाधिकार हनन के मामले में आरोपी 6 पुलिसकर्मियों की पेशी लगेगी. विधानसभा सदस्य सलिल विश्नोई के विशेषाधिकार हनन वाले मामले पर यह बैठक बुलाई गई है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 3, 2023
➡यूपी विधानसभा में बनाया गया कटघरा
➡कटघरे में खड़े होंगे 6 पुलिसकर्मी,अधिकारी
➡लंबे समय बाद सदन में कार्रवाई की आशंका
➡सभी दलों के नेताओं को बैठक में बुलाया गया
➡विशेषाधिकार हनन के संबंध बैठक बुलाई गई
➡पुलिसकर्मियों को सदन में पेशी पर लाया गया#Lucknow pic.twitter.com/CBM7Y9i5LD
विधानसभा सदस्य सलिल विश्नोई ने सदन में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया था. विधानसभा सदस्य सलिल विश्नोई ने तत्कालीन क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा कानपुर अब्दुल समद, तत्कालीन थाना अध्यक्ष किदवई नगर ऋषिकांत शुक्ला, तत्कालीन उप निरीक्षक थाना कोतवाली कानपुर त्रिलोकी सिंह, तत्कालीन कांस्टेबल थाना किदवई नगर छोटेसिंह यादव, तत्कालीन कांस्टेबल थाना काकादेव विनोद मिश्र, तत्कालीन कांस्टेबल मेहरबान सिंह यादव पर कानपुर में पिटाई करने का आरोप लगाया था. इस बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों की सजा पर फैसला होगा.