
कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल का ये मुकाबला बहुत ही रोमांचित रहा हैं। निर्धारित समय में दोनों ही टीमों की तरफ से 2-2 गोल किये गए थे। एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई टीम गोल नहीं कर पायी और जिससे मुकाबला बराबरी का हो गया।
मुकाबले को रिजल्ट तक पहुँचाने के लिए पेनाल्टी शूटआउट करने का फैसला लिया गया। इस शूटआउट में लियोनल मेसी की टीम ने नीदरलैंड को 4-3 से हरा दिया।
मुकाबले में अर्जेंटीना की तरफ से अपना पहला गोल 35वें मिनट में दागा गया। नेहुएल मोरिना ने मेसी के पास पर अपनी टीम के लिए पहला गोल करते हुए मुकाबले में 1-0 से बढ़त हासिल की। मैच के 73वें मिनट में मेसी ने अपना मैजिक दिखाया और पेनाल्टी पर गोल करके टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी।
अर्जेंटीना के दो गोल हो जाने के बाद सभी को लग रहा था। वह ही इस मुकाबले को मुकाबले को आसानी से जीत जायेगा। लेकिन सब्सीट्यूट के रूप में आये बेघोर्स्ट ने पूरा मुकाबला बदल दिया। 83वें मिनट में नीदरलैंड के लिए पहला गोल कर दिया। इसके बाद रेफरी ने जब 10 मिनट का इंजरी टाइम दिया तब उन्होंने फिर 10वें मिनट में एक और गोल कर दिया। जिससे मुकाबला बराबरी का हो गया।
मुकाबला बराबरी का हो जाने के बाद दोनों टीमों को एक्स्ट्रा 30 मिनट का समय दिया गया। जिसमें दोनों ही टीमों में से किसी ने कोई गोल नहीं किया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने शानदार गेम दिखाया। शूटआउट मुकाबले को अर्जेंटीना ने 4-3 से जीत लिया।