Minorities Rights Day 2022: तेजी से प्रगति कर रहा देश, सभी वर्गों के उत्थान से होगा देश का चहुमुखी विकास

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व अल्प संख्यक अधिकार दिवस के मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम में सभी वर्गों के उत्थान के लिए सभी लोगों से सकारात्मक पहल करने की अपील की गई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व अल्प संख्यक अधिकार दिवस के मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम में सभी वर्गों के उत्थान के लिए सभी लोगों से सकारात्मक पहल करने की अपील की गई है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश काफी तेजी के साथ प्रगति कर रहा है। आपको बता दें कि विश्व अल्प संख्यक अधिकार दिवस के मौके पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने सर्वे ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोग और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहीं।

सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि पहले के समय में विकास योजनाएं केवल कुछ लोगों के लिए होती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। सभी विकास योजनाएं हर वर्ग के लिए हर व्यक्ति के लिए शुरू की जा रही हैं और इससे देश का चहुमुखी विकास हो भी हो रहा है।

गौरतलब है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा, अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष समेत वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Live TV