मिशन-24: OP Rajbhar का ऐलान- 2024 में बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे, एंटी BJP पार्टियां एक होकर लड़ेंगी चुनाव

लखनऊ. सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आएगा। ओपी राजभर ने कहा 2024 का चुनाव गठबंधन के साथ लड़ा जाएगा। भागीदारी मोर्चा को लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव में सुभासपा जाएगा, साथ ही सभी एंटी बीजेपी पार्टियों का बड़ा गठबंधन बनेगा, कोशिश यही रहेगी सभी लोग साथ आ जाए, जो लोग बीजेपी को रोकना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

लखनऊ. सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। ओपी राजभर ने कहा 2024 का चुनाव गठबंधन के साथ लड़ा जाएगा। भागीदारी मोर्चा को लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव में सुभासपा जाएगा, साथ ही सभी एंटी बीजेपी पार्टियों का बड़ा गठबंधन बनेगा, कोशिश यही रहेगी सभी लोग साथ आ जाए, जो लोग बीजेपी को रोकना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ओपी राजभर यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा ममता बनजी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, उद्धव ठाकरे को साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे,लालू से वे मुलाकात भी कर चुके हैं।

ओपी राजभर ने वादा करते हुए कहा सत्ता में आने के बाद वे लोग मुफ्त इलाज देंगे, लोगों को रोज़गार देंगे और प्रदेश में जातिगत जनगणना कराएंगे। पहले की तरह ही उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव, केशव देव मौर्य, जयंत चौधरी और संजय चौहान के साथ गठबंधन बना रहेगा। कुछ दिनों पहले सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा था, बीजेपी को सपा ही रोक पाएगी और कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की बात कही थी।

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को रोकने की कोशिश कर रहा है। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में कई पार्टियां एक होकर चुनाव लड़ी लेकिन सरकार बनाने के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। अब यही देखना होगा कि 2024 में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव जीतने में कितना सफल हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button