अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापित बायोगैस प्लांट की जेपी नड्डा सहित बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने समझी बारीकियाँ…

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देश के अन्य राज्यों से पधारे मुख्यमंत्रियों के साथ उनकी धर्मपत्नियों ने अन्य प्रदेशो के उपमुख्यमंत्रियों एवं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा शहंशाहपुर मे स्थापित 23 करोड़ की लागत से बने बायोगैस प्लांट का किया भ्रमण।

90 मीट्रिक टन क्षमता वाले इस बायोगैस प्लांट के सुविधा पूर्ण संचालन पर 3 टन बायोगैस, 18 टन ठोस प्राकृतिक उर्वरक व 55000 लीटर तरल प्राकृतिक उर्वरक का उत्पादन होगा। सभी आंगन्तुक महानुभावों ने स्थापित संयंत्र के बारे मे जानकारी प्राप्त कर उसकी बारीकियाँ समझी और प्रोजेक्ट को सराहा।

वाराणसी नगर निगम एवं अदाणी फाउंडेशन द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योगदान के तहत बनाए गए वाराणसी मे स्थापित बायोगैस प्लांट (वाराणसी बायोकॉनवर्जन प्रोजेक्ट) का जिसका अभी बीते दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था।

आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देश के अन्य राज्यों से पधारे मुख्यमंत्रियों के साथ उनकी धर्मपत्नियों व अन्य प्रदेशो के उपमुख्यमंत्रियों एवं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ने भ्रमण किया और स्थापित संयंत्र के बारे मे जानकारी प्राप्त कर उसकी बारीकियाँ समझी और प्रोजेक्ट को सराहा।

शहंशाहपुर मे स्थापित 23 करोड़ की लागत से बने इस बायोगैस प्लांट को करीब 1 साल के काम शुरू होने के बाद तैयार किया गया है। आगे इसका क्रियान्वयन अन्य राज्यों मे भी किया जाएगा। स्थानीय किसानो से गोबर खरीद से जहाँ किसानों की आय बढ़ेगी वहीं पहली बार पारदर्शी तरीके से खरीद का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर के माध्यम से किया जा रहा है।

90 मीट्रिक टन क्षमता वाले इस बायोगैस प्लांट के सुविधा पूर्ण संचालन पर 3 टन बायोगैस, 18 टन ठोस प्राकृतिक उर्वरक व 55000 लीटर तरल प्राकृतिक उर्वरक का उत्पादन होगा। जैविक ऊर्जा का यह उत्पादन 3000 कार्बन क्रेडिट के बराबर है। इस प्लांट मे कृषि कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र के साथ उर्वरक शोध और विकास प्रयोगशाला भी है जिससे प्राप्त आंकड़ों को अन्य राज्यों के साथ साझा भी किया जाएगा। संयंत्र का संचालन “गोवर्धन वाराणसी फाउंडेशन एसपीवी” द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button