मनी लॉन्ड्रिंग मामला : जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी का शिकंजा, बॉलीवुड में मचा हड़कंप…

बॉलीवुड की सुपरस्टार जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों बुरें दौर से गुजर रही है। दरसल, वो 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उलझती जा रही है। जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने समन जारी कर ईडी के ऑफिस बुलाया था। जिसके बाद जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहुंच गई है। बता दें, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी जुड़ गया है।

बता दें, ईडी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में इस बात की ओर साफ इशारा है कि सुकेश ने जैकलीन पर पानी की तरह पैसा बहाया। यहां तक की जूलरी, क्रॉकरी से लेकर इम्पोर्टेड पेट्स भी जैकलीन को गिफ्ट किए गए। अब सुकेश से यही नजदीकियां जैकलीन के लिए गले की हड्डी बन गई है।

Related Articles

Back to top button