
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में अब गंगा घाट पर धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम करने पर टैक्स देना होगा। वाराणसी नगर निगम के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार वाराणसी के गंगा घाटों पर होने वाले आयोजनों के अनुमति के लिए आयोजन के 15 दिन पूर्व ऑनलाइन बुकिंग करना होगा। इसके लिए आयोजनकर्ताओं को स्मार्ट सिटी के एप्प पर अपने कार्यक्रम के स्थान के साथ जानकारियों को साझा करना होगा।
आयोजकों को ऐसे मिलेगी अनुमति…
वाराणसी के घाट पर आयोजन के ऑनलाइन अनुमति को लेकर नगर निगम के जनसंपर्क संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले स्मार्ट काशी मोबाइल एप्प के माध्यम से आयोजकों को घाट पर चयनित स्थल के फोटोग्राफ, आयोजनकर्ता को अपना आधार कार्ड की फोटो आदि विवरण अपलोड करना होगा। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क 880 रुपए प्रति वर्ग मीटर के भुगतान के उपरान्त सम्बन्धित जोनल अधिकारी के परीक्षण एवं आख्या के आधार पर स्थल बुकिंग की अनुमति प्रभारी अधिकारी राजस्व के स्तर से जारी किया जायेगा। आवेदन की प्रति और आवेदन मिलने के बाद की प्रति को एप्प के माध्यम से आयोजनकर्ता डाउनलोड कर पाएंगे। यह सुविधा वाराणसी नगर निगम के द्वारा अप्रैल महीने से शुरू किए जाने की उम्मीद है।
गंगा आरती सहित लोकल पर्व और आयोजनों को मिलेगी छूट
गंगा घाट पर धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन अनुमति प्रक्रिया और शुल्क लगाए जाने को लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया से गंगा आरती और परंपरागत होने वाले आयोजनों को बाहर रखा गया है। फिलहाल जो आयोजन परंपरागत नहीं है, उसे करवाने के लिए आयोजकों को ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी और उसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।