Moradabad News: मुरादाबाद में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यूपी पुलिस भले ही महिला सुरक्षा के तमाम दावे करती हो, लेकिन बदमाश यहां लगातार महिलाओं और बच्चियों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती ने अपने प्रेमी समेत पांच लोगों पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर डिलारी थाने में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आरोपी ने मोबाइल और सिम दिया
इस मामले कि जानकारी युवती ने पुलिस को दी और बताया कि वह तीन साल पहले डिलारी क्षेत्र के गांव में अपनी चचेरी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने गई थी। वहां उसकी मुलाकात काजीपुरा गांव निवासी शकील से हुई। दोनों का प्रेम-प्रसंग चलने लगा. इसके बाद आरोपी ने मोबाइल और सिम खरीदकर युवती को दे दिया था।
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
आरोपी युवती को कॉल कर घर के पास भूसे के कमरे में बुला लेता था और दुष्कर्म करता था। जहां तक की आरोपी ने मोबाइल से वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो उसके परिवार वालों ने गाली- गलौज की। चार अगस्त को आरोपी ने फिर से युवती को फोन करके बुलाया और युवती गई. इसके बाद वहां आरोपी शकील के साथ मोहम्मद हसन, गफ्फार, इकरार और सरकार मौजूद थे। सभी आरोपी पीड़िता को बेहोश कर डिलारी के गांव काजीपुरा ले गए।
शादी और तुरंत तीन तलाक
इसके बाद सभी आरोपियों ने पीड़िता को कमरे में बंद कर सामूहिक दुष्कर्म किया.उसके बाद बेहोशी की हालत में पीड़िता युवती से फर्जी निकाहनामा पर अंगूठा लगवा लिया और तुरंत ही तीन तलाक भी दे दिया। पीड़िता ने डिलारी थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब पीड़िता ने डीआईजी को प्रार्थनापत्र दिया। डीआईजी के आदेश पर डिलारी थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।