प्रियंका चोपड़ा के लिए मां ने लिखा इमोशनल पोस्ट, जानें क्यों भावुक हुई मधु चोपड़ा…

अपने अभिनय से बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही वे कीनू रीव्स के साथ ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ में नजर आएंगी। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ के रेड कार्पेट प्रीमियर पर अपनी मां और उनके सास-ससुर डेनिस जोनास व केविन जोनस सीनियर के साथ नजर आयी। सबके साथ की तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, मैं अपने परिवार की आभारी हूं। इस अद्भुत क्षण का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मेरी टीम जिसके बिना मैं इसमें से कुछ भी नहीं कर पाती। आभारी। निक जोनस, यू वर मिस्ड।” 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Madhu Akhouri Chopra (@drmadhuakhourichopra)

आपको बता दें, इसी बीच अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “इस उपलब्धि के रास्ते पर चलने के लिए आपने जो समर्पण दिखाया है, उसके लिए मैं बहुत खुश हूं। आपने हर सफलता अर्जित की है। मैट्रिक्स के लॉन्च और आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

Related Articles

Back to top button
Live TV