
BJP Minister Vijay Shah Controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित और शर्मनाक बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मामला तब गर्माया, जब मंत्री विजय शाह ने 13 मई को महू में आयोजित एक जनसभा में कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन करार दिया था। इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की थी और मामला अदालत तक पहुँच गया।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का फैसला
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया। मंत्री शाह ने हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और मंत्री को फटकार भी लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंत्री होते हुए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?
सियासी हलचल
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मध्य प्रदेश की सियासी गलियारों में इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा संगठन प्रभारी हितानंत शर्मा के बीच देर रात हुई बैठक में मंत्री विजय शाह के इस्तीफे पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि मंत्री विजय शाह जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं।
क्या था मंत्री विजय शाह का विवादित बयान?
13 मई को महू में मंत्री विजय शाह ने जनसभा के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन कहकर उनकी आलोचना की थी। शाह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर, एयर स्ट्राइक और कर्नल सोफिया के बारे में जो कुछ भी कहा, वह विपक्षियों के निशाने पर आ गया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की और भाजपा से इस पर जवाब मांगा।
मंत्री ने मांगी थी माफी
बयान विवादित होते ही मंत्री विजय शाह ने माफी मांगते हुए कहा था कि यह सिर्फ एक मजाक था। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया उनके लिए सगी बहन जैसी हैं और उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। बावजूद इसके, अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं।
विपक्षी पार्टियों का रुख
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मंत्री के बयान को निंदनीय करार दिया था। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा था कि मंत्री को कर्नल सोफिया से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी अपील की थी। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा की और भाजपा से कार्रवाई की अपील की थी।
मंत्री विजय शाह का यह बयान अब कानूनी और सियासी मोड़ ले चुका है। सुप्रीम कोर्ट और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की सख्ती के बाद यह मामला राजनीति से लेकर कानूनी स्तर तक गर्मा गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मंत्री विजय शाह इस्तीफा देंगे या नहीं।