
शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की मुश्किले बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सांसद संजय को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है।महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने राज्यसभा सांसद संजय राउत को 27 जुलाई को तलब किया था। लेकिन संजय राउत अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद आज सुबह ईडी के अधिकारी संजय राउत के घर पहुंचे और जांच के बाद उनको हिरासत में लेकर चले गए।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संजय राउत को गिरफ्तार करने के बाद उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जुटने लगे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी संख्या को देखते हुए उनके आवास बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।