5 जून को मुख्तार अंसारी की सजा पर होगा फैसला, अवधेश राय हत्याकांड में सुनवाई हुई पूरी…

जनपद के 31 साल पुराने बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई है। अवधेश राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी के ऊपर 5 जून को सजा होने का फैसला होगा।

वाराणसी: जनपद के 31 साल पुराने बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई है। अवधेश राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी के ऊपर 5 जून को सजा होने का फैसला होगा। सुनवाई पूरी होने के पश्चात वाराणसी के एमपी/एमएलए कोर्ट में फैसले को सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में वर्चुअल माध्यम से मुख्तार अंसारी मौजूद रहा। वही वादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व मंत्री अजय राय मौजूद रहे।

31 साल पहले हुई थी अवधेश राय की गोली मारकर हत्या

गौरतलब है कि 3 अगस्त 1991 में शहर के लहुराबीर क्षेत्र में स्थित अवधेश राय की हत्या उनके घर के बाहर गोली मारकर कर दी गई थी। मामले में पूर्व विधायक अजय राय ने माफिया मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक के साथ 5 लोगो के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया था। इस पूरे मामले की जांच कोर्ट के निर्देश पर CBCID के द्वारा करवाया गया। इस मामले में सभी गवाहों के बयान कोर्ट की कार्रवाही में दर्ज कर लिया गया है।

कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने दाखिल किया 41 पन्नो की लिखित बहस

बता दें कि अवधेश राय हत्याकांड मामले को लेकर एमपी / एमएलए कोर्ट में जिरह , बहस और गवाहों की गवाही समेत तमाम कार्रवाही पूरी कर ली गई थी। वही सोमवार को इस मामले को लेकर कोर्ट में आखिरी सुनवाई हुई और बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने 41 पन्नो की लिखित बहस कोर्ट में दाखिल किया। वादी पक्ष के अधिवक्ता विकास सिंह ने बताया कि बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने 5 जून को फैसला सुनाए जाने की तारीख तय किया है। वादी पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट से मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। बहरहाल अब सभी को 5 जून का इंतजार है कि कोर्ट के द्वारा बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर क्या फैसला आता है।

रिपोर्ट- नीरज जायसवाल

Related Articles

Back to top button