बागपत. 2019 में मुम्बई में हुई हीरो की चोरी के मामले में आज मुम्बई पुलिस की टीम बागपत पहुंची। और एक सर्राफा व्यापारी के यहां छापा मारकर एक व्यापारी को हिरासत में लिया है। चोरी के मामले में एक आरोपी को अपने साथ लेकर पहुंची मुम्बई पुलिस ने बडौत के सर्राफा व्यापारी को हिरासत में लिया है, और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
मुम्बई पुलिस की टीम शोरूम से हीरे बिक्री करने वाले को भी साथ में लेकर आई है, पकड़े गए आरोपी ने बडौत के सर्राफा व्यापारियों की मुम्बई पुलिस को जानकारी दी थी। पकड़ा हुआ आरोपी हीरे के शोरूम की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हैं, मुम्बई पुलिस पकड़े गए सर्राफा व्यापारी से कड़ी पूछताछ कर रही हैं, सर्राफा व्यापारी को बड़ौत कोतवाली के सर्राफा बाजार से हिरासत में लिया है।
2019 में मुम्बई में हुई हीरो की चोरी के मामले में आज मुम्बई पुलिस की टीम ने एक सर्राफा व्यापारी के यहां छापा मारकर एक व्यापारी को हिरासत में लिया है । चोरी के मामले में एक आरोपी को अपने साथ लेकर पहुंची मुम्बई पुलिस ने बडौत के सर्राफा व्यापारी को हिरासत में लिया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है ।
वहीं मुम्बई से रेड के लिए पहुंची पुलिस टीम के अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि ये सन 2019 से चोरी का एक केस चल रहा है जिसके सम्बन्ध में जांच करने के लिए हम यहां पहुंचे है और इसके बाद आगे की इन्वेस्टिगेशन करेंगे । जो करोड़ो के डायमंड चोरी हुए थे । इसमें दो एक्यूजड जेल में हैं और एक एक्यूजड हमारे साथ है । इसके आधार पढ़ी हम आज यहां पहुंचे हैं। ओर आगे की इन्वेस्टिगेशन चल रही हैं।