
लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र स्थित ग्रीन सिटी सलारगंज इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। 35 वर्षीय सूर्य प्रताप सिंह, जो कि एवरेडी कंपनी में एग्जीक्यूटिव मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, की हत्या उनकी लिव इन पार्टनर रत्ना ने चाकू से गला रेत कर कर दी।
बताया जा रहा है कि सूर्य प्रताप सिंह और रत्ना के बीच सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद रत्ना ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रत्ना के साथ उसकी दो नाबालिक बेटियाँ भी उसी घर में रहती थीं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आल्हा कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है और महिला रत्ना को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने इलाके में एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।









