मुजफ्फरनगर : महिला ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर लगाया बड़ा आरोप, बोली- अल्ट्रासाउंड के दौरान करते है अश्लीलता

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के जिला अस्पताल में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला पेशंट ने अल्ट्रासाउंड में चेकअप के दौरान एक डॉक्टर पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया, वही उसके बाद महिला तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच अस्पताल में जमकर नोकझोंक होते हुए हंगामा और तोड़फोड़ हुई, वही हंगामे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत करते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी, हालाकी जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है।

दरअसल यह पूरा मामला जिला चिकित्सालय अल्ट्रासाउंड वार्ड का है, जहां सोमवार को अपने पुत्र के साथ अल्ट्रासाउंड कराने आई एक महिला ने अल्ट्रासाउंड कर रहे डॉक्टर पर छेड़छाड़ और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रांगण में जमकर हंगामा काटा। हालांकि महिला के साथ आए तीमारदारों ने छेड़खानी की घटना को लेकर डॉक्टरों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की इसके बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया, वही हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्षों को थाने ले जाकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

हालांकि अस्पताल में हुई इस घटना को लेकर डॉक्टरों ने सभी लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व पेशाब करने को लेकर आरोप लगाने वाली महिला के पुत्र से डॉक्टर की कहासुनी और विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने आज ये षड्यंत्र रच कर यह आरोप लगाए हैं। वहीं जिला चिकित्सालय में महिला तीमारदारों के द्वारा डॉक्टरों से की गई मारपीट और तोड़फोड़ मामले को लेकर डॉक्टरों ने एकजुट होकर सभी कार्य बंद कर हड़ताल शुरू कर दी। वही डॉक्टरों की मांग है कि जब तक तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तब तक हड़ताल पर रहेंगे। वही पीड़ित महिला ने साफ कह दिया कि जबतक छेड़छाड़ अश्लीलता करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह कहीं नहीं जाएगी, हालाकी जिला चिकित्सालय में महिला के साथ अश्लीलता अल्ट्रासाउंड प्रकरण पर पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है और पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार अल्ट्रासाउंड मामले में असली आरोपी या असली दोषी कौन है।

Related Articles

Back to top button