यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, शामली में छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, पढ़ाई से पहले हुआ जन-गण-मन

शामली. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश बाद जहां राष्ट्रगान को मदरसों में अनिवार्य कर दिए गए हैं। शामली जनपद के मदरसों में पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान का गुणगान किया गया। वही छात्र-छात्राओं ने ही नहीं मदरसों के अध्यापकों ने भी एक साथ मिलकर राष्ट्रगान का गुणगान करते हैं। मदरसे के प्रधानाचार्य ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया।

शामली. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश बाद जहां राष्ट्रगान को मदरसों में अनिवार्य कर दिए गए हैं। शामली जनपद के मदरसों में पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान का गुणगान किया गया। वही छात्र-छात्राओं ने ही नहीं मदरसों के अध्यापकों ने भी एक साथ मिलकर राष्ट्रगान का गुणगान करते हैं। मदरसे के प्रधानाचार्य ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया।

दरसल दो दिन पहले यूपी सरकार के द्वारा सरकारी प्राइवेट व संस्थागत मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले स्कूलों में बच्चों की प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया है। जिसके चलते अब मदरसों की छुट्टी होने के कारण मदरसे बन्द थे तो, अब जैसे ही मदरसों खुले तो, प्रार्थना के बाद छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों के साथ मिलकर राष्ट्रगान का गुणगान किया और फिर मदरसों में बच्चे अपनी अपनी क्लास में जाकर अपने-अपने पढ़ाई शुरू की। अब मदरसों में राष्ट्रगान के गुणगान के दौरान छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह दिखा।

वहीं प्रधानाध्यापक मौलाना नजाकत खान का कहना है कि हम लोगों के द्वारा पहले से ही राष्ट्रगान कराया जाता है। अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अल्पसंख्यक आयोग के आदेश मिला है, जिसके बाद इसको गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रगान बच्चों के द्वारा बोला जा रहा है। हम लोग सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV