NEET: 5-5 लाख में हुआ सौदा, बिना पेपर ले लिया एडमिशन, आयुष कॉलेजों के 891 छात्र सस्पेंड

NEET के बिना आयुष कॉलेजों में एडमिशन पाने वाले 891 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये छात्र आयुष कॉलेजों में बिना NEET के कॉलेजों में एडमिशन ले लिए थे।

NEET के बिना आयुष कॉलेजों में एडमिशन पाने वाले 891 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये छात्र आयुष कॉलेजों में बिना NEET के कॉलेजों में एडमिशन ले लिए थे। छात्रों के सस्पेंशन की सूची कॉलेज नोटिस बोर्ड पर लग गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयुष विभाग के तहत आयुर्वेद और यूनानी कॉलेजों में प्रवेश में अनियमितता के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके बाद CBI आयुष घोटाले में बड़ा एक्शन लेते हुए 891 छात्रो के सस्पेंड कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक कॉलेजों में नीट- यूजी 2021 की मेरिट को दरकिनार करते हुए पिछले साल बडें स्तर पर फर्जी एडमीशन कर लिए गए थे। पढाई चालू होने के बाद जब लखनऊ के राजकीय आयुर्वेद कॉलेजों में छह छात्रों के नाम नीट मेरिट में नहीं मिले तब आयुर्वेद विभाग के निदेशक को इसकी पूरी जानकारी दी गई। जिसमें 6 छात्रों को पहले ही निलंबित कर दिया गया था और 891 छात्रों को रडार पर लेकर जांच कराई गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद आयुष महकमे में खलबली मच गई है और 891 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है।

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों में CBI जांच के बाद आयुष घोटाले में बड़ा एक्शन हुआ है। आयुष कॉलेजों में बिना NEET परीक्षा दिए प्रवेश लेने वाले 891 छात्र सस्पेंड हो गए हैं। छात्रों के सस्पेंशन की सूची कॉलेज नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है। इन छात्रों-छात्राओं नें 5-5 लाख रुपए में फर्जी एडमिशन लिया था।

Related Articles

Back to top button