NEET PG की परीक्षा स्थगित, जानें क्यो स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया फैसला…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG परीक्षा 2022 को स्थगित करने का फैसला लिया है। बता दें, यह फैसला NEET PG 2021 Counselling के चलते लिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष की परीक्षा 6-8 सप्‍ताह आगे के लिए टाल दी गई है। नीट पीजी 2022 परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी।

फिलहाल NEET PG परीक्षा 8 सप्ताह के लिए स्थगित की गई है। परीक्षा स्‍थगित करने को लेकर छात्र लंबे समय से मांग कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि पिछले वर्ष यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स इस वर्ष की परीक्षा की डेट के साथ क्लैश हो रही है। ऐसे में आगामी परीक्षा को स्‍थगित किया जाना चाहिए।

NEET PG परीक्षा स्थगित करने को लेकर, सोशल मीडिया पर भी छात्र लगातार मांग कर रहे थे। छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस मामले में जल्‍द कोई निर्णय लेंने की मांग की। इसके लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जिसपर विचार के लिए कोर्ट ने स्‍वीकृति भी दे दी।

Related Articles

Back to top button