“नेहरू व गांधी जी को आरक्षण का श्रेय दिया जिसमें सच्चाई नहीं है…”, आरक्षण को लेकर Mayawati का खड़गे पर हमला…

Mayawati ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे आरक्षण के लिए पं जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी को श्रेय देने की कोशिश कर रहे है मगर, हकीकत कुछ और है।

बसपा प्रमुख मायावती ने SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपना स्टैंड क्लीयर नहीं करने के लिए कांग्रेस पार्टी को आडे हाथ लिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं। अपने बयान में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आरक्षण के लिए पं जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी को श्रेय देने की कोशिश कर रहे है मगर, हकीकत कुछ और है। सही मायनों में इसका सारा श्रेय बाबा साहेब अंबेडकर को जाता है।

दरअसल, रविवार यानी 11 अगस्त को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘कल BSP की प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिये बयान की जानकारी मिली, जिससे SC-ST के समक्ष कांग्रेस पार्टी के बयान में बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को नहीं बल्कि पं नेहरू व गाँधीजी को आरक्षण का श्रेय दिया गया है जिसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है।

मायावती ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

मायावती ने आगे लिखा कि, “जबकि वास्तव में आरक्षण का पूरा श्रेय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को ही जाता है जिनको किस तरह से कांग्रेस के लोगों ने संविधान सभा में जाने से रोकने का षड़यन्त्र रचा तथा उनको चुनाव में भी हराने का काम किया। कानून मंत्री पद से भी इस्तीफा देने को विवश किया।

कांग्रेस उपवर्गीकरण के पक्ष में – बसपा प्रमुख मायावती

अपने तीसरे पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि, “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह कहा कि देश में SC व ST वर्गों के उपवर्गीकरण के सम्बन्ध में पार्टी के स्टैण्ड का खुलासा करने के पहले इनकी पार्टी NGOs व वकीलों आदि से विचार-विमर्श करेगी, जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस उपवर्गीकरण (sub-classification) के पक्ष में है।”

कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस द्वारा क्रीमीलेयर के बारे में भी गोलमोल बातें की गई है। कांग्रेस के 99 सांसद होने के बाद भी सत्रावसान होने तक संसद में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को निष्प्रभावी बनाने के लिए कोई भी आवाज नहीं उठाई गई जबकि इस पार्टी ने संविधान व आरक्षण को बचाने के नाम पर ये सीटें जीती हैं।”

पहले भी आरक्षण को लेकर विपक्ष पर साध चुकी हैं निशाना

गौरतलब है कि आजकल मायावती सियासी जगत में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। इससे पहले शनिवार को उन्होंने इस मुद्दे पर प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब इन लोगों को संविधान नहीं दिखा रहे। अब कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी के लोग आरक्षण की बात नहीं कर रहे। क्योंकि इन्होंने इस चुनाव में इन लोगों के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। इनको कहा कि हम संविधान बचाएंगे…आपका आरक्षण खत्म हो जाएगा.. मगर अब ये सभी लोग चुप क्यों हैं?

Related Articles

Back to top button