हिंदी सिनेमा पर भाई – भतीजावाद को लेकर समय समय पर आरोप लगते रहते हैं। एक बार फिर एक अभिनेत्री के द्वारा ये आरोप लगाया गया है। साल 2014 में फिल्म यारियां से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वालीं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इस बार ये आरोप लगाया है।
निर्माता और एक्टर जैकी भगवानी संग शादी करने के बाद भी अभिनेत्री हिंदी और साउथ सिनेमा में काम कर रही हैं। अभिनेत्री पिछले 10 सालों से सिनेमा जगत में एक्टिव है।
नेपोटिस्म का शिकार
एक पॉडकास्ट में अभिनेत्री रकुल प्रीत ने खुलासा किया कि भाई – भतीजावाद ( नेपोटिज्म ) के कारण उन्होंने कई मूवीज गंवाई हैं। उन्होने कहा कि मैं भी नेपोटिस्म का शिकार हुई हूं। लेकिन मैं उनमें से नही हूं जो इसका रोना लेकर बैठ जाऊं। मैंने कभी हार नही मानी मैं लगातार काम की तलाश करती रही, मुझे लगता है जो मूवीज मेरे हाथ से गई, शायद मैं उन मूवीज के लिए बनी ही नही थी। मुझे उसका अफसोस भी नही होता है, मैं खुद को नए काम के लिए तैयार रखती हूं।
अभिनेत्री की इस बात से साबित होता है कि इंडस्ट्री में आउटसाइडर के लिए काफी संघर्ष है। इससे पहले भी कई अभिनेता और अभिनेत्रियां बॉलीवु़ड में नेपोटिस्म को लेकर सवाल खड़ा कर चुके हैं।
हाल ही में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह सुपरस्टार कमल हासन की मूवी इंडियन 2 में नजर आई थी। वहीं बात करें अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म की तो उसमें दे दे प्यार 2 में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ नजर आएंगी।