JAH व GRMC में हुआ न्यूरो पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड व नवीन ऑपरेशन टेबल का शुभारंभ

JAH हॉस्पिटल एंड गजराराजा मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग एवम रोटरी क्लब के सहयोग द्वारा न्यूरो पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड एवम इस्टीरियो टेक्टिक फ्रेम सर्जरी के उपकरण एवम नवीन ऑपरेशन टेबल का शुभारंभ हुआ किया गया हैं।

इस मौके पर गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम JAH हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD डॉ. अविनाश शर्मा रोटरी क्लब की तरफ से डॉ. प्रकाश लोहिया, डॉ. आर एल एस सेंगर, डॉ. जेएस नामधारी एवम अन्य विभागों के वरिष्ठ और कनिष्ठ चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ टेक्नीशियन स्टाफ और कॉलेज छात्र और छात्रा उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ. अवधेश शुक्ला के द्वारा किया गया। विभागअध्यक्ष डॉ. अविनाश शर्मा के द्वारा आने वाले सभी गेस्टो को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

न्यूरो पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड ICU और इस्टीरियोटैक्टिक फ्रेम की जानकारी देते हुए बताया कि, इस तरह के उपकरण का लाभ अब पूरा प्रदेश और आसपास के अन्य प्रदेशों से आने वाले सभी मरीजों को मिलेगा। इस नई तकनीक से ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन बिना चीरफाड़ के सिर्फ ट्यूमर पर ही सिर्फ एक छेद करने से भी सफल ऑपरेशन होगा। यह पूरे प्रदेश में पहली मशीन किसी भी सशकीय और प्राइवेट हॉस्पिटल में मिलने वाली सबसे नई तकनीक होगी।

सभी प्रदेश और देश भर से इलाज कराने वाले इस शुभीधा का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और इस नई तकनीक से होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला और विभाग अध्यक्ष डॉ. शर्मा और पूरी न्यूरो सर्जरी विभाग की तारीफ करते हुए अपनी अपनी शुभकामनाए भी प्रेषित की और भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

Related Articles

Back to top button