
New Delhi: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के कारण दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर उस समय हुआ जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेलवे द्वारा उच्चस्तरीय जांच के आदेश
रेलवे विभाग ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। एक उच्चस्तरीय समिति पूरे मामले की जांच करेगी और इस दर्दनाक घटना के कारणों का पता लगाएगी। घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और राहत कार्य जारी है।
राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 15, 2025
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान…
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “यह एक दुखद घटना है। हमारे दो विधायक घटनास्थल पर मौजूद हैं और अस्पताल प्रशासन से पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए कहा गया है।” उन्होंने यह भी बताया कि एलएनजेपी अस्पताल में 18 मृतकों के अलावा 20 घायलों को भर्ती किया गया है और कई घायल मरीजों को जल्द ही छुट्टी दी जाएगी।
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में दर्दनाक मौत अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। LNJP अस्पताल पहुँचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज जारी है। पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमारे दो विधायक अस्पताल में ही मौजूद हैं।
— Atishi (@AtishiAAP) February 15, 2025
इस… pic.twitter.com/4vwsW0SLre
केंद्रीय नेताओं की संवेदनाएं
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और संबंधित अधिकारियों से बात की है और उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी संपर्क किया है। सभी को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के…
— Amit Shah (@AmitShah) February 15, 2025
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से दुख हुआ। मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपनों को खोया है। पूरी टीम प्रभावित लोगों की सहायता कर रही है।”
High-level inquiry ordered https://t.co/Egaifp5Onx
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
Shocking incident at New Delhi Railway Station. Deeply saddened by the loss of lives in the stampede. My condolences to the bereaved families and prayers for the swift recovery of the injured.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 15, 2025
उपराज्यपाल का बयान
दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मौत हुई है। यह एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”
राहत कार्य जारी
घटना के बाद राहत कार्य तेज़ी से चलाए जा रहे हैं और घटनास्थल पर रेलवे और दिल्ली पुलिस की टीमें मौजूद हैं। सभी घायलों को शीघ्र उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।