New Features : वॉट्सऐप पर स्क्रीन शॉट ब्लॉक से लेकर ऑनलाइन स्टेटस हाईड करने तक मार्क ज़ुकेरबर्ग ने दी ये बड़ी सौगात…

मार्क जुकेरबर्ग वाट्सऐप पर कुछ धमाकेदार फीचर्स लांच करने की तैयारी कर रहे है. इस बात की जानकारी जुकेरबर्ग ने खुद फेसबुक पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है, इसके साथ ही वाट्सऐप्प के ऑफिसियल पेज ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आपको बता दे कि वाट्सऐप्प 3 नए फीचर्स लांच करने जा रहा है. जिसमे आप ‘ screenshot blocking for view once, online presence, leave group silently ‘ जैसे नए फीचर्स आएंगे.

पहला फीचर, जो है Screenshot blocking for view once इसके चलते आप किसी भी वीडियो या फोटो को सिर्फ एक बार देख सकते थे,पर कुछ अराजकतत्व उसका भी स्क्रीनशॉट ले लेते थे, इन शिकायतों के चलते ही नए फीचर के अंतर्गत आप उस वीडियो या फोटो का स्क्रीन शॉट नहीं ले सकते है.

दूसरा फीचर है, Online presence का जिसमे अब आप जिसे चाहेंगे बस उसे ही ऑनलाइन शो करा सकते है, आप जिसे चाहे उससे अपना ऑनलाइन प्रजेंस हाईड कर सकते है.

तीसरा फीचर है, Leave group silently इस फीचर की खासियत है की जब आप कोई भी ऑफिसियल या अनऑफिसिअल ग्रुप में रहना नहीं चाहते है तो उसे लेफ्ट कर सकते है, इससे अब ये आपके चाट बॉक्स में शो नहीं करेगा और ग्रुप के admin के अलावा किसी को कोई खबर नहीं लगेगी.

Related Articles

Back to top button
Live TV