महाराष्ट्र में होगा नई सरकार का गठन, देवेंद्र फडणवीस लेंगे CM पद की शपथ, शिंदे बनेगे डिप्टी सीएम

उद्धव ठाकरे ने कल इस्तीफे का ऐलान किया और खुद गाडी चलाकर राजभवन पहुंचे और अपना त्यागपत्र राजयपाल को सौपा. इसी के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया।मिली ताजा जानकारी के के अनुसार देवेन्द्र फडणवीस आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। देवेंद्र फडणवीस आज राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। एकनाथ शिंदे ने 49 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

Desk : उद्धव ठाकरे ने कल इस्तीफे का ऐलान किया और खुद गाडी चलाकर राजभवन पहुंचे और अपना त्यागपत्र राजयपाल को सौपा. इसी के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया. मिली ताजा जानकारी के अनुसार देवेन्द्र फडणवीस आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस आज राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. एकनाथ शिंदे ने 49 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. भाजपा का कहना है कि उनके पास कुल 170 विधायकों का समर्थन है.आपको बता दें कि आज शाम ही एकनाथ सिंदे भी शपथ लेंगे. ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज शाम 7 बजे राजभवन में होगा.

आपको बता दें कि भाजपा और शिंदे की ओर से सरकार बनाने को लेकर सारे फॉर्मूले पर मंथन कर लिया गया है. एकनाथ शिंदे आज ही गोवा से मुंबई पहुंचे थे और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर पहुंचे थे. वहां से फिर दोनों एक साथ ही राज्यपाल से मिलने के लिए निकले। एकनाथ शिंदे गोवा से अकेले ही आए हैं, जबकि अन्य बागी विधायक अब भी वहां के ताज होटल में ठहरे हुए हैं.

सरकार गठन को लेकर खबर सामने आयी है लेकिन अभी तक मंत्रियों की संख्या को लेकर कोई थोज जानकारी सामने न आ सकी है. अब शाम 7 बजे देखना होगा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ कितने विधयक मंत्री पद की शपथ लेते हैं.

Related Articles

Back to top button