
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कृति सनोन ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म “बच्चन पांडे” का एक नया गाना ‘सारे बोलो बेवफा’ सोशल मीडिया पर शेयर किया। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा, अब दिल टूटने की गूंज सबको सुनायेगा। क्योंकि सारे ज़ोर से बोलेंगे बेवफा! सारे बोलो बेवफा।
टी-सीरीज़ ने भी इस गाने को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैलन पर पोस्ट कर दिया। बता दे कि इस गाने को पंजाबी सिंगर बी प्राक और जानी ने गाया है। वही कृति सनेन ने भी इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, एक साल तक इस गाने के साथ जुनूनी रही !! साल का दिल तोड़ने वाला गान, लेकिन इस पर आप भी नाचना चाहेंगे! ।
आपको बता दे कि फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार ने एक गैंगस्टर, बच्चन पांडे की भूमिका निभाते नजर आएंगे और कृति मायरा की भूमिका निभाएंगी, जो गैंगस्टर के जीवन पर एक बायोपिक बनाना चाहती है। जैकलीन फर्नांडीज पांडे की प्रेमिका सोफी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा और अरशद वारसी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।