देबबंद में NIA का छापा, आईएस माड्यूल से जुड़े संदिग्ध छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

15 अगस्त से ठीक पहले पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में आईएस (इस्लामिक स्टेट) के माड्यूल से जुड़ा एक संदिग्ध राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी (NIA) ने हिरासत में लिया है. संदिग्ध युवक सहारनपुर के देबबंद में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह सोशलमीडिया एप के जरिये संगठन के लिए ट्रांसलेटर का काम करता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देबबंद के मदरसे में पढ़ने वाला फारूख कई भाषाओं का जानकार है और कई साल से यहां रह रहा था. उसके लिंक कर्नाटक में पकड़े गये एक आईएस माड्यूल से मिले है. टेलीग्राम के जरिये आतंकवाद से जुड़ा हुआ साहित्य फारूख तक आता था और वह उसे संबधित भाषा में अनुवाद करके माड्यूल को मुहैया कराता था.

राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी ने बीती रात देबबंद में छापा मारा लेकिन इसकी भनक आज सुबह पुलिस और इलाके के लोगो को लगी. रात भर चले छापे में फारूख को एनआईए ने हिरासत में लिया है और उसे अपने साथ ले गयी है. सूत्र बताते है कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी गिरफ्तारी नही हुई है.

दरअसल, हाल ही में सुरक्षा ऐजेंसी ने कर्नाटक में एक्टिव आईएस माड्यूल के आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. एक आरोपी के मोबाइल फोन में टेलीग्राम एप के जरिये कई लोगो से बातचीत होती थी और उनसे मदद ली जाती थी. इसी में एक लिंक फारूख का भी था. एनआईए उसी कर्नाटक माड्यूल का नेटवर्क तलाश रही है.

Related Articles

Back to top button
Live TV