नोएडा : श्रीकांत त्यागी नोएडा पुलिस की चंगुल से आजाद, केस वापस लेने के लिए भिजवा रहा धमकी, दहशत में सोसायटी के लोग

नोएडा की पॉश सोसायटी में महिला से बदसलूकी और रौब झाड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद से फरार श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी अबतक नोएडा पुलिस के चंगुल से आजाद है। घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी श्रीकांत त्यागी को पकड़ने मे पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। त्यागी को सुरक्षा देने वाली पुलिस अब उसे तलाश नहीं पा रही है। वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि त्यागी की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गयी है। जल्दी ही श्रीकांत त्यागी सलाखों के पीछे होगा।

नोएडा पुलिस की चंगुल से आजाद श्रीकांत त्यागी सोसायटी वालों को दूसरों के जरिए केस वापस लेने के लिए धमकी भिजवा रहा है। त्यागी की अरेस्टिंग न होने से डरे हैं सोसायटी के लोग। त्यागी को राजनीतिक और पुलिस संरक्षण हासिल है। देशभर में हंगामे के बाद भी त्यागी पर कठोर कार्रवाई नहीं। त्यागी को सुरक्षा देने वाली पुलिस अब उसे तलाश नहीं पा रही।

पुलिस की मानें तो फरार कथित बीजेपी नेता की तलाश जारी है ,इस बीच पुलिस ने उसकी पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। इतना ही नहीं, चार गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। श्रीकांत को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की हैं और कई ठिकानों पर छापेमारी भी की जा चुकी है। नोएडा पुलिस ने शुक्रवार की रात ही पीड़ित महिला के साथ हुई अभद्रता के बाद मामला दर्ज कर लिया था।

Related Articles

Back to top button