रविवार को सुपर टेक कंपनी के द्वारा बनाये गए ट्विन टावर के विध्वंश को लेकर चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं। ट्विन टावर के विध्वंश का समय नजदीक आ गया है। देश में पहली बार इस तरह का कोई कार्य किया जा रहा है। लोगों में इसे लेकर उत्सुकता और डर दोनों नजर आ रहा है। लोगों में उत्सुकता इस बात की है क्युकी पहली बार इतनी बड़ी बिल्डिंग को वे गिरते हुए देखेंगे। वहीं डर इस बात का है कि इसके विध्वंश से कहीं कोई घटना का सामना न करना पड़ जाये।
इस विध्वंश को करने से पहले डिमालिश करने वाली कंपनी एडिफिश ने टॉवर में पूजा की है। टॉवर को जमींदोज़ करने से उस जगह की पूजा की गयी है और कहा गया है की उम्मीद की जा रही है, किसी भी तरह की कोई घटना नहीं होगी। कोई अनहोनी न हो इसके लिए ही टॉवर में ये विशेष पूजा की गई है।
बतादें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। 32 मंजिला इस इमारत को गिराने के लिए विस्फोटक लगाने का काम भी पूरा हो चुका है। बिल्डिंग को गिराने के लिए लगभग 3,700 किलो विस्फोटक लगाया गया है। बता दें कि नोएडा के सेक्टर-93 स्थित 40 मंजिला ट्विन टावरों का निर्माण 2009 में हुआ था। सुपरटेक के दोनों टावरों में 950 से ज्यादा फ्लैट्स बनाए जाने थे। हालांकि, बिल्डिंग के प्लान में बदलाव करने का आरोप लगाते हुए कई खरीदार 2012 इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए थे।