पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंजताम, प्रत्याशी वर्चुली करा सकेंगे नामांकन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद 18 विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसको लेकर आगरा कलेक्ट्रेट मुख्यालय के गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए कलेक्ट्रेट के अंदर किसी भी वाहन के प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। नामांकन कराने के लिए आज करीब 33 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र खरीदे।

यूपी की 18 विधानसभा के चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है आगरा कलेक्ट्रेट में आज दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। कलेक्ट्रेट मुख्यालय के गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा था और कड़ी चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर आने दिया जा रहा था।

प्रशासन की कोशिश है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोविड के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। एक प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो लोगों को ही उसके साथ अंदर आने की इजाजत है इसके अलावा कलेक्ट्रेट के अंदर किसी भी वाहन के प्रवेश करने की इजाजत नहीं है आज करीब 33 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र खरीदे।

Related Articles

Back to top button