उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, सरकार ने जारी किया J-अलर्ट, ट्रेन सेवाएं रही बाधित

उत्तर कोरिया ने फिर अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जिसके बाद बाहर घूम रहे लोग अपने-अपने घरों के अन्दर चले गए।

उत्तर कोरिया ने फिर अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जिसके बाद बाहर घूम रहे लोग अपने-अपने घरों के अन्दर चले गए। जापान सरकार ने भी चेतावनी जारी कर कई इमारतों को खाली करने का आग्रह किया और सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा। इतना ही नहीं छिपने के लिए कई जगह शेल्टर होम भी बनाए गए हैं। इस घटना के बाद वहां की जनता में दहशत फैल हुई है। मिसाइल जापान के ऊपर से गुजर कर समुद्र में जा गिरी।

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के आदेश पर परीक्षण की गयी मिसाइल के गुजरने के बाद जापान की सरकार ने तुरंत घटना को संज्ञान में लेते हुये पूर्वोत्तर क्षेत्र में लिए ‘जे -अलर्ट’ जारी किया। वहां के अधिकारियों ने तुरंत आस-पास की इमारतों को खाली करने के लिए कहा और कई जगह शेल्टर होम भी बनाये। जापान के होक्काइदो और आओमोरी क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थीं। फिर कुछ समय बाद हालात को सामान्य होता देख ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल कर दी गयी।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पत्रकारों से बात करते हुये बताया कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परीक्षण की कड़ी निंदा करता हूं। स्थिति को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ चर्चा करने की भी बात कही । जापान कैबिनेट के मुख्य सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है। मिसाइल 22 मिनट तक हवा में रहने के बाद देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर समुद्र में जा गिरी।

Related Articles

Back to top button