
BYD Super E-Platform: आजकल के समय में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है जिसमें गाड़ियों का बड़ा रोल रहता है। कार निर्माता कंपिनियों ने इसके लिए EV कारों को लॉन्च भी किया है लोग खरीद भी रहे हैं। लेकिन बात वही है कि बैटरी पर चलने वाली गाड़ियां न तो इतनी रिलाएबिलिटी दे पा रहीं ऊपर से महंगी भी हैं। चार्जिंग में लगने वाला समय भी काफी ज्यादा है। रेंज भी पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की तुलना में काफी कम है। यही वजह है कि भारत में बाकी देशों की तुलना में EV गाड़ियां न तो उतनी पॉपुलर हैं और न ही सेल पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के आस-पास भी है। इस बीच चीन से एक बड़ी खबर सामने आई है। चीनी कंपनी BYD ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म डेवलेप किया है जिसके थ्रू लोग अपनी EV कारों को मात्र 5 मिनट की चार्जिंग के बाद 400 KM तक लगातार चला सकेंगे। BYD ने इसे V4 नाम दिया है।
हेडक्वार्टर से किया शोकेस
बता दें चीन की ऑटोमेकर दिग्गज BYD ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म डेवलप किया है जिसके जरिए EV कारों को मात्र 5 मिनट में 400 KM की रेंज तक फुल चार्ज किया जा सकता है। चीनी कंपनी ने ये तकनीक एक कार्यक्रम के दौरान लाइवस्ट्रीम के जरिए अपने शेऩ्जेन हेडक्वार्टर से शोकेस किया।
चार्जिंग स्पोर्ट के आगे टेस्ला भी फेल
वैसे देखा जाए तो इस तरह का चार्जिंग सिस्टम टेस्ला ने भी अपनी कारों को चार्ज करने के लिए बनाया था। लेकिन BYD के V4 प्लेटफॉर्म की तुलना में TESLA का प्लेटफॉर्म 500 KW का ही है। वहीं BYD का प्लेटफॉर्म 1000 KW के साथ आता है। जो 15 मिनट में लगभग 171 मील लगभग 275 KM की रेंज प्रदान करता है। वहीं BYD का सुपरचार्जर इससे काफी कम समय में ज्यादा रेंज प्रोवाइड कराएगा।
LFP समेत इन बैटरियों को न करें चार्ज
इस चार्जिंग प्लेटफॉर्म के साथ एक दिक्कत भी है। ये सारी बैटरियों के लिए नहीं है और अगर आप जबरदस्ती चार्ज में लगाएंगे तो बैटरी जल्दी ड्रेन हो सकती है V4 प्लेटफॉर्म से आपको NMC यानी निकेल मैंगनीज़ कोबाल्ट और LFP लिथियम आयरन फॉस्फेट जैसी बैटरियों को दूर रखना है। इससे सबसे ज्यादा इन्हें नुकसान है।