Bhojpuri Industry: अब “बवाल करेंगे” भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, किया ऐलान

जबसे फिल्म पुष्पा रिलीज़ हुई है, तब से साऊथ की फिल्मो का क्रेज लोगो के ऊपर अलग तरीके से छाया हुआ है. अब भोजपुरी इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना कल रिलीज़ हुआ जिसमे अभिनेता साऊथ के गेटअप में नज़र आ रहें हैं.

खेसारी का लुक लोगो को बेहद पसंद आ रहा है. गाने के बोल तो भोजपुरी हैं लेकिन गेट अप साऊथ इंडियन का होने से लोग इसे बेहद पसंद कर रहें हैं. गाने में भोजपुरी अभिनेत्री और एक समय बिग बॉस की कोटेस्टेंट रहने वाली अक्षरा सिंह भी हैं जो लोगों का खूब दिल जीत रहीं हैं.


अब तक भोजपुरी में इस प्रकार का प्रयोग पहले नहीं देखा गया था. ऐसे में दर्शकों के लिए यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है. गाने के बोल ‘बवाल करेंगे’ हैं. आलम यह है कि गाना अभी कल ही रिलीज़ हुआ है और 5 घंटों में ही गाने ने करीब 1 मिलियन से अधिक व्यूज पाए हैं.


बताते चलें कि अक्षरा सिंह ने अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट से गाने की एक झलक खेसारी लाल के साथ शेयर की और कैप्शन में लिखा कि बवाल करेंगे. जिसके बाद से लोगों ने अपने अपने कमेंट देना शुरू कर दिया. हालाँकि इस पोस्ट पर खुद खेसारी लाल यादव ने कमेंट किया और लिखा कि बवाल तो हो गया.

Related Articles

Back to top button