लखनऊ: उत्तर प्रदेश इस समय सूरज की तल्ख़ किरणों का सामना कर रहा है. आधा जून ख़त्म होने को है लेकिन बारिश या मानसून को लेकर किसी प्रकार की उम्मीद दूर तक नज़र नहीं आ रही है. आलम ये है कि प्रदेश के कई हिस्सों में पारा नए रिकॉर्ड स्थापित करने में लगा है. मौसम विभाग की माने तो देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है और इसे यहाँ भी जल्द पहुँचने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में 15 जून तक कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है.
गौरतलब है कि प्रदेश की जनता इन दिनों गर्मी से बेहद परेशान है. वहीं बारिश की सम्भवना कही दूर तक नज़र नहीं आ रही है. मौसम विभाग भी बारिश से सम्बंधित पूर्वानुमान बताने में असमर्थ होता हुआ नज़र आ रहा है.
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक 17 जून से पूर्वी और तराई यूपी के जिलों को छिटपुट बारिश की सौगात मिल सकती है. यूपी में मानसून की फुहारें 17 जून से शुरू होने के आसार हैं. यूपी के लोगों को बरसात के लिए अभी 17 जून तक का इंतज़ार और करना पड़ेगा.