अब चार साल के लिए सेना के तीनों अंगों में शामिल हो सकेंगे युवा, CCS बैठक में अग्निपथ भर्ती योजना प्रस्ताव मंजूर

मंगलवार को नई दिल्ली में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) और केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में सशस्त्र बलों के लिए 'टूर ऑफ ड्यूटी' भर्ती योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. रक्षा बलों के लिए टूर ऑफ ड्यूटी या 'अग्निपथ' भर्ती योजना के तहत केवल चार साल के कार्यकाल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी.

मंगलवार को नई दिल्ली में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) और केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में सशस्त्र बलों के लिए ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ भर्ती योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. रक्षा बलों के लिए टूर ऑफ ड्यूटी या ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के तहत केवल चार साल के कार्यकाल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी.

बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर कहा, “भारतीय सेनाओ को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में आज Cabinet Committee on Security ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. आज हम ‘अग्निपथ’ नामक एक transformative योजना ला रहे हैं जो हमारी Armed Forces में transformative changes लाकर उन्हें fully modern और well equipped बनाएगी.

रक्षामंत्री ने आगे कहा कि अग्निपथ’ योजना में भारतीय युवाओं को, बतौर ‘अग्निवीर’ सैन्य बलों में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा. यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने एवं हमारे युवाओं को सैन्य सेवा का अवसर देने के लिए लाई गई है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में आगे कहा कि आप सब इस बात से जरूर सहमत होंगे, कि संपूर्ण राष्ट्र, खास तौर पर हमारे युवा, armed forces को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं.

उन्होंने कहा, अपने जीवन काल में कभी न कभी प्रत्येक बच्चा सेना की वर्दी धारण करने की तमन्ना रखता है. इन्हीं सब बातों के लिहाज से और सैन्य जरूरतों के मुताबिक इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. रक्षामंत्री ने इस प्रस्ताव के लाभ गिनाते हुए आगे कहा Youthful profile से यह फायदा भी होगा, कि युवाओं को नई-नई technologies के लिए आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकेगा, और उनकी health और Fitness का Level भी बेहतर होगा.

उन्होंने आगे कहा, “अग्निपथ योजना के अंतर्गत यह प्रयास किया जा रहा है, कि Indian Armed Forces का profile उतना ही youthful हो, जितना कि wider Indian population का profile है. इससे economy को भी higher skilled workforce की उपलब्धता होगी जो productivity gain और overall GDP growth में सहायक होगा.

रक्षामंत्री ने अग्निपथ भर्ती योजना पर और प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि इस योजना से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित अनुभव और कौशल से उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त हो सकेगा. साथ ही उन्होंने सुविधाओं और वेतनमान की जानकारी देते हुए कहा कि सेना से 4 साल की सेवा के बाद exit पर Seva Nidhi Package एवं एक liberal ‘Death and disability package’ की भी व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Back to top button
Live TV