जम्मू-कश्मीर में सीएम के नाम पर मोहर लगाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया। वह प्रदेश के अगल मुख्यमंत्री के होंगे। हालांकि मतगणना के दिन ही स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने उमर के नाम का ऐलान कर दिया था।
उमर अब्दुल्ला ने दिया धन्यवाद
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने विधायक दल को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उमर ने कहा कि कांग्रेस से बात चल रही है कि ताकि उनका समर्थन मिले। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में जीते 4 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन सौंप दिया है। जिससे अब पार्टी की कुल संख्या 46 हो गई है। अब कांग्रेस का समर्थन पत्र मिलने के बाद उमर अब्दुल्ला उपराज्यपाल के समक्ष पेश होकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
NC-कांग्रेस को मिला बहुमत
गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटने के 10 सालों बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ। जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की। जहां NC को 42 सीट और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी के कुल 29 उम्मीदवारों को चुनाव में जीत मिली। वहीं साल विधानसभा 2014 में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी PDP महज 3 सीटों पर ही सिमटकर रह गई।