देश में ओमीक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार, बढे कोरोना के नए मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आये चौंकाने वाले आंकड़े?

देश में दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के सबसे ज़्यादा केस हुए। दिल्ली में ओमिक्रोन के मरीज़ो की संख्या 263 हुए। देश में 22 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

देश में कोरोना के नए मामलों में 46% का उछाल हुआ। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,154 नए केस आये, 268 मौत हुई, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 7486 लोग कोरोना से ठीक हुए। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,42,58,778 ठीक हुए। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 8240 हुई। देश में एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 0.24 प्रतिशत हुआ। देश में कोरोना से अब तक कुल 480860 मौत हुई।

देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.38%, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.10%, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.76% हुआ। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 63,91,282 खुराकें दी गई हैं जबकि कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,43,83,22,742 पहुंच गया। वहीं देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या 961 हुई।

ओमिक्रोन से अब तक कुल 320 लोग ठीक हुए। देश में दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के सबसे ज़्यादा केस हुए। दिल्ली में ओमिक्रोन के मरीज़ो की संख्या 263 हुए। देश में 22 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले अब तक सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 252, गुजरता 97, राजस्थान 69, केरल 65, उत्तर प्रदेश 2, उत्तराखंड 4 ओमिक्रोन केस आये। इस तरह से बीते 24 घंटे में देश भर से कुल 13154 नए कोरोना केस सामने आये हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV