Omicron Variant डेल्टा से 3 गुना ज्यादा खतरनाक, केंद्र ने राज्यों से कहा- तत्काल वॉर रूम एक्टिव करें…

दुनिया भर में ओमिक्रॉन के संकट के बीच भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वही, केन्द्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया। केन्द्र ने राज्यों को तत्काल वॉर रूम एक्टिव करने की सलाह दी। केन्द्र सरकार ने बताया, डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है ओमिक्रॉन संक्रमण। केन्द्र ने डेल्टा से 3 गुना ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला बताया।

बता दें, ओमिक्रॉन देश के 14 राज्यों फैल चुका है। इसीलिए केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी जारी की है। स्थानीय और जिला स्तर पर कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए है। केन्द्र ने राज्यों को कड़े और त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र ने राज्यों को बेड संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए है।

आपको बता दें ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्र ने टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के लिए कदम उठाएं। रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं पर रोक लगाएं जानें के निर्देश दिए है। शादियों,अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या तय करें। जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button