21 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी मातृशक्ति-महाकुंभ को करेंगे संबोधित, भीड़ जुटाने के लिए 6000 बसों का किया गया है इंतजाम!

संगम नगरी प्रयागराज में मातृशक्ति का महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। यूपी के प्रयागराज में 21 दिसंबर को मातृशक्ति महाकुंभ की शुरआत हो रही है। इस महाकुम्भ को लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलायें हिस्सा लेंगी और लगभग ढाई लाख से भी अधिक संख्या में महिलाओं की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस भव्य महाकुम्भ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के कई कार्यक्रम तय हैं। मातृशक्ति-महाकुम्भ में प्रधानमंत्री मोदी केंद्र की तमाम योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से संवाद भी करेंगे। इस महाकुम्भ से ही प्रधानमंत्री मोदी स्वरोजगार और स्वावलंबन क्रांति की शुरुआत करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम में ढाई लाख से भी ज्यादा महिलाओं के शामिल होने की बात कही जा रही है।

मातृशक्ति महाकुंभ के लिए अकेले प्रयागराज जिले से 14,000 महिलाओं का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में महिलाओं को लाने और ले जाने के लिए 6000 बसों का इंतजाम किया गया है। बता दें कि अप्रैल 2021 में उत्तरखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सूबे की मातृशक्ति को सौगात दी थी। हरिद्वार कुंभ के मुख्य पर्व दिवसों पर यहां की महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गयी थी।

Related Articles

Back to top button