
लखनऊ; 11 जून रविवार को सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के छोटे पुत्र अरुण शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अरुण राजभर की शादी गाजीपुर की रहने वाली निकिता राजभर से होने वाली है. निकिता अभी वाराणसी के वाराणसी के धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं. अरुण-निकिता की शादी का मुहुर्त 11 जून को निश्चित किया हुआ है. अरुण सुभासपा अध्यक्ष व विधायक ओपी राजभर के पुत्र हैं, इसलिए उनके शादी में कई वीआईपी लोगों के पहुंचने की संभावना है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 10, 2023
➡पीएम मोदी ने सुभासपा प्रमुख को लिखा पत्र
➡ओपी राजभर के बेटे अरुण की शादी को लेकर पत्र
➡ओपी राजभर ने पीएम मोदी को किया था आमंत्रित
➡पीएम मोदी ने पत्र लिख कर दी शादी की बधाई
➡2024 से पहले राजभर की BJP से बढ़ी नजदीकी
➡राजभर-BJP गठबंधन का जल्द हो सकता है ऐलान
➡13… pic.twitter.com/mBlByQFct1
अरुण-निकिता की शादी को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें पत्र लिखकर शुभकामनाएं भेजी हैं. ओपी राजभर 11 जून को वाराणसी से अपने छोटे पुत्र अरुण राजभर की बारात लेकर गाजीपुर जिले के सादात क्षेत्र के सरदरपुर गांव जाएंगे. इसी गांव के रहने वाले कैलाश राजभर की पुत्री निकिता राजभर से अरुण की शादी तय है. 11 जून को विवाह की परंपरा संपन्न होने के बाद 3 जून को वाराणसी के सिंधौरा में नव-दंपत्ति के लिए रिसेप्शन आयोजित किया गया है. इसमें राजनीतिक जगत की तमाम बड़ी हस्तियों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.