बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के जन्मदिन पर उनकी खास दोस्त कटरीना कैफ ने जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। कटरीना ने एक नोट शेयर कर स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। कटरीना ने सलमान के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है, सलमान खान हैप्पी बर्थडे टू यू. प्यार, रोशनी और ब्रिलिएंस हमेशा आपके साथ रहे। इसी के साथ ही कटरीना ने हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है।
बता दें कि सलमान और कटरीना दोनों अच्छे दोस्त होने के साथ ही एक अच्छे को-स्टार्स भी हैं। दोनों ने बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में दी है। वहीं खबर है कि दोनों एक बार फिर टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में नजर आएंगे। सलमान और कटरीना की जोड़ी ने हमेशा फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाया है।
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है। सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते है। इस खास दिन को वो अपने फैंस और परिवार के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। इस दिन का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले, उनके दोस्त और फैमली मेंबर्स उन्हें जन्मदिनकी बधाई दे रहे हैं।