आतंकवाद के मुद्दे पर CM योगी ने सपा पर लगाया संगीन आरोप, बोले – ‘इनकी संवेदनाये आतंकियों के साथ’

भारत समाचार से खास बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार की संवेदनाये आतंकियों के साथ थी और सपा ने आतंकियों के केस वापस लेने की कोशिश की थी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार की संवेदनाये आतंकियों के साथ थी। सपा सरकार में ‘आतंकियों के मुकदमें वापस लेने की कोशिश की गई थी।’ सीएम ने अपने बयान में कहा कि आतंकी हमलों से यूपी का नाम खराब हुआ था और देश-प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था।

भारत समाचार से खास बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने आतंकियों के केस वापस लेने की कोशिश की थी। कानून व्यवस्था पर भी बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था के कारण यूपी ने पहचान खो दी थी। लेकिन आज प्रदेश की छवि बदली है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के बारे में यह धारणा गढ़ दी गई थी कि यूपी कभी विकास नहीं कर सकता लेकिन उनकी सरकार ने प्रदेश की छवि को बदला और आज उत्तर प्रदेश की तरफ देखने का लोगों का नजरिया बदल गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जो पेशेवर माफियाओं को अपना शागिर्द मानते हो उनमें गरीबों के लिए कोई संवेदना नहीं हो सकती।

सीएम योगी ने भारत समाचार से खास बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना काल के दौरान जब प्रदेश में उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उस बैठक में नहीं पहुंचे जबकि बसपा से एक प्रतिनिधि बैठक में शामिल होने पहुंचा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर कोरोना काल के दौरान निम्न स्तर की राजनीति करने का बड़ा आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button