
नई दिल्ली- संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकाला. तिरंगा मार्च में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी की अगुआई में निकाले गए इस मार्च में कई सांसद मौजूद रहे.
#WATCH दिल्ली में संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकाला। तिरंगा मार्च में UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। pic.twitter.com/VYWy338OIS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावार है, और भाजपा पर संविधान खत्म करने का आरोप लगा रही है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी JPC गठन को लेकर केंद्र सरकार को लगातार घेर रही है.
वहीं, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है. पूरे सत्र में वे बस अडानी को बचाने में लगे थे. हम बस JPC जांच की मांग कर रहे हैं. वे इस पर बात तक नहीं कर रहे हैं. हम इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे.