एक लाख के इनामी ने घर में घुसकर मुखबिर को मारी सात गोलियां, गैंगस्टर सनी काकरान की तलाश में एसटीएफ, पुलिस…

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश सनी काकरान ने आज सुबह-सवेरे मेरठ पुलिस को खुली चुनौती दी है. सनी काकरान आज अपने गैंग के साथ अपने पैतृक गांव पहुंचा और वहां 25 साल के प्रयाग पर उसके घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं. 7 गोलियां लगने के बाद प्रयाग मेरठ के एक निजी अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद सनी काकरान आसानी से फरार हो गया. प्रयाग पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था.

मेरठ के पावली गांव में आज सुबह एक कार पहुंची. कार गांव के प्रयाग के घर के सामने जाकर रूकी और उसमें से सनी काकरान अपने गैंग के शूटरों के साथ उतरा. बदमाश घर में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. घर की बैठक में लेटे प्रयाग को सनी गैंग ने अपनी गोलियों का निशाना बनाया. ऑटोमेटिक हथियारों से बरसाई गयी गोलियों के निशान दीवारों पर साफ देखे जा सकते है. प्रयाग को सात गोलियां लगी है.

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गांव से फायरिंग करते हुए फरार हो गये. लहूलुहान प्रयाग को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया. मेरठ के न्यूट्रिमा अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहे प्रयाग का डाक्टरों की टीम इलाज कर रही है. काकरान से प्रयाग की सम्पत्ति को लेकर रंजिश है और काकरान गैंग को उस पर मेरठ पुलिस के मुखबिर होने का शक है. वारदात के दौरान बदमाशों ने करीब 40 राउंड गोलियां चलाई है.

मेरठ पुलिस और एसटीएफ सनी काकरान को पकड़ने के लिए उसके विरोधियों और मुखबिरों का सहारा ले रही है. आज सनी काकरान की गोलियों का शिकार बना प्रयाग भी उन्हीं में से एक है. प्रयाग की बुआ ने सनी काकरान के पिता की संपत्ति खरीदी थी जिसको लेकर सनी काकरान लगातार संपत्ति वापसी के लिए उन पर दबाव बना रहा था. इस मामले में एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था जिसमें सनी काकरान की मां को जेल भेजा गया था. सनी काकरान की अपने चाचा से भी रंजिश है.

दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लगातार वारदातों को अंजाम देने वाला यूपी पुलिस का एक लाख का वांटेड सनी काकरान पिछले दिनों से मेरठ में सक्रिय है 2 महीने से नोएडा एसटीएफ उसकी तलाश में है. पिछले दिनों उसने दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया लेकिन ना तो नोएडा एसटीएफ और ना ही मेरठ पुलिस उस को गिरफ्तार कर पाई.

नोयडा एसटीएफ की घेराबंदी तोड़कर फरार हुआ था सनी काकरान-


9 मई 2022 को नोएडा एसटीएफ को सनी काकरान के मेरठ में होने की जानकारी मिली तो उसकी घेराबंदी की गई. लेकिन एसटीएफ का घेरा तोड़कर सनी काकरान एसटीएफ टीम के सामने ही कार लेकर फरार हो गया. टीम उसे पकड़ नहीं पाई. सनी काकरान का एक साथी शूटर सुमित एसटीएफ ने 9 मई को गिरफ्तार किया था. दरअसल, सनी काकरान की फरारी के वक्त नोएडा एसटीएफ उसे पहचान नहीं सकी. इसका फायदा उठाकर सनी का क्रम फरार हो गया.

एसओजी टीम के सिपाही भी रोके गये-


एसटीएफ और कई थानों के पुलिस के अलावा मेरठ एसओजी की टीम सनी काकरान की तलाश में है. पिछले दिनों आईजी मेरठ ने 50 पुलिसकर्मियों के गैर जनपद ट्रांसफर किए थे. इस ट्रांसफर लिस्ट में मेरठ एसओजी के वो 4 सिपाही भी शामिल थे जो सनी काकरान की तलाश में जुटे है. सनी काकरान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अफसरों ने चारों पुलिसकर्मियों की रिलीविंग रोकी हुई है.

मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने स्पष्ट किया है कि प्रयाग पुलिस का मुखबिर नहीं है. उसकी सनी काकरान के परिवार से रंजिश है जिसके चलते उसके ऊपर आज हमला हुआ है. पुलिस की टीमें सनी काकरान की तलाश में हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button