उफ ये गर्मी…गर्मी ने बढ़ाई दिल के लिए मुसीबत !   

लगातार बढ़ता तापमान और गरम हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.पर क्या आपको पता है कि गर्मी के साथ-साथ हार्ट अटैक का भी खतरा बढ़ जाता है।

डिजिटल डेस्क- उफ ये गर्मी…गर्मी के साथ बढ़ता तापमान और लू- के थपेड़े लोगों के लिए मुसीबत बन जाते है. इस समय कुछ ऐसा ही मौसम का माहौल उत्तर भारत में भी गर्मी का है. लगातार बढ़ता तापमान और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.पर क्या आपको पता है कि गर्मी के साथ-साथ हार्ट अटैक का भी खतरा बढ़ जाता है। जी हां एक्सपर्ट का मानना है कि बढ़ते तापमान का असर लोगों के स्वास्थ्य पर सीधे तौर पर पड़ता है. इस मौसम में कई तरीके की बीमारियों के बढ़ने का भी खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है.

खास तौर पर डिहाईड्रेशन और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं लोगों के अंदर ज्यादा देखने को मिल जाती है. कई लोगों का मानना है कि गर्मी का बुरा असर दिल पर भी पड़ता है. और स्वास्थ्य समस्याएं भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.गर्मी के ज्यादा बढ़ने से हार्ट को अपना काम करने में बहुत ज्यादा समस्याएं आती है.   

गर्मी और बढ़ता तापमान भी है हार्ट के लिए खतरनाक !   

बढ़ते तापमान का असर हमारे हार्टबिट पर भी पड़ता है.और शरीर को भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. हार्ट रेट बढ़ने से शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी के साथ हार्ट अटैक का खतरा उन लोगों पर ज्यादा होता है जिन्हें हार्ट से जुड़ी समस्याएं और बीमारियां पहले से ही हो। इसलिए हेल्थ से जुड़े सलाहकार बताते है कि गर्मी में लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए. जितना हो सके पानी पीना चाहिए.ताकि शरीर हाईड्रेटेड रहे.  

Related Articles

Back to top button
Live TV